पूगल खाजूवाला में ६ दिवस आवासीय प्रशिक्षण में ABEEO रमेश वर्मा द्वारा अवलोकन किया गया एवं शिक्षको को संभोधित करते हुए बताया गया की पाक्षिक योजना का सतत अनुसरण कर छात्रों को कक्षा के स्तर के अनुसार लाने का प्रयास किया जाए एवं कक्षा स्तर तक लाने के लिए अंग्रजी एवं गणित विषय पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है
दक्ष प्रशिक्षक विष्णु कुमार और हरखा राम ने गणित विषय के अधिकम क्षेत्रों पर कौशल विकाश करने के लिए मुद्दों पे बात की गयी
दक्ष प्रशिक्षक शिव करण सिंह एवं कृष्ण कुमार ने पाक्षिक कार्य योजना बनाने पर जोर देते हुए निम्न कौशलों पर समज विकसित की गयी एवं कार्य योजना के उदेश्यों पर प्रकाश डाला
RP निर्मल कुमार सुथार , राघवेंद्र सिंह चौहान ने गणित विषय के भिन्न की अवधरणाओ की समज विकसित करने का प्रयास किया गया निम्न मुद्दो पर वार्ता दी गयी
भिन्न की पाँच उप अवधारणाओं पर आधारित है। में उप अधारणाएँ हैं।
1. बराबर-बराबर हिस्सों में बंटवारे के रुप में
2. पूर्ण के हिस्से के रूप में।
३. भिन्न एक गणक के रूप में।
4. भिन्न एक अनुपात के रूप में
5. भिन्न एक मापक के रूप में|
संभागीय मदनमोहन, योगेंद्र सिंह, दूली चंद, मंजू यादव ने प्रेऱणा दायिक गीत एवं निम्न कविता का प्रस्तुति करण दिया गया
# आ जा चिड़िया
आजा चिड़िया आजा रे
चुग-चुग दाना खा जा रे
मीठा गाना गा जा रे
आजा चिड़िया आजा रे
आती हूँ भाई आती हूँ
चुग-चुग दाना खाती हूँ
मीठा गाना गाती हूँ
झट से उड़ जाती हूँ
# Little Polly Parrot
Little Polly Parrot
Sat in his garrett
Eating toast and tea
A little brown mouse
Jumped into the
house,
And stole it all away